- Home
- States
- Madhya Pradesh
- प्रेमी से बेटी ने कहा- "पापा नहीं रहेंगे तभी हम रह पाएंगे" और फिर जो हुआ वो रूह कंपा देगा
प्रेमी से बेटी ने कहा- "पापा नहीं रहेंगे तभी हम रह पाएंगे" और फिर जो हुआ वो रूह कंपा देगा
MP के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। जानिए कैसे रची गई साजिश, और कैसे खेला गया यह खूनी खेल।
- FB
- TW
- Linkdin
)
प्रेम में अंधी बेटी ने रच डाली खौफनाक साजिश
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरी घटना की प्लानिंग बेहद चालाकी और साज़िश के साथ की गई थी, जिसे जानकर पुलिस तक हैरान रह गई।
पूरा मामला – कब और कहां हुआ ये जघन्य अपराध?
8 अप्रैल की रात पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमजुपुर में 50 वर्षीय रामकेश यादव का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला। शुरुआती जांच में ही साफ हो गया कि हत्या सोते समय धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर की गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस और SP सांई कृष्ण एस. थोटा मौके पर पहुंचे और जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, बेटी ने खुद रची खौफनाक साजिश
पुलिस जांच में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पता चला कि मृतक की बेटी रामबाई और ग्राम पंचमपुर निवासी राजू डुमार (35) के बीच बीते तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात का पता रामबाई के पिता को चला तो उन्होंने बेटी को फटकार लगाई और दोनों के मिलने-जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी।
रामकेश ने बेटी को धमकी दी थी कि अगर वे दोनों फिर मिले तो वह उन्हें जान से मार देगा।
"पापा को मारना होगा... वरना वो हमें मार डालेंगे" – बेटी ने खुद दिया प्लान
राजू डुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रामबाई ने ही उसे कॉल कर बताया था कि उसके पास नींद की गोलियां हैं और वह उन्हें पिता को दे देगी। इसके बाद उसने कहा – "रात को घर आ जाना, पापा को मारकर निकल जाना।"
8 अप्रैल की रात करीब 10 बजे रामबाई ने राजू को कॉल कर बुलाया। उसने कहा – "मैं महुआ बीनने जा रही हूं, तुम अंदर जाकर पापा को मार देना।"
गर्दन पर ताबड़तोड़ वार, फिर भाग निकला आरोपी
रामकेश यादव उस समय गहरी नींद में थे। राजू घर के अंदर घुसा और सोते हुए रामकेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार किए। खून से लथपथ शव चारपाई पर ही पड़ा रह गया। हत्या के बाद राजू वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, दोनों गिरफ्तार
मामले में जब पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर रामबाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जांच जारी, प्रेम की आड़ में हत्या ने खड़े किए कई सवाल
यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि प्रेम में अंधी सोच और असमर्थ रिश्ते किस कदर खतरनाक रूप ले सकते हैं। एक बेटी ने अपने ही पिता को सिर्फ इसलिए मरवा डाला क्योंकि वह उसके प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे थे।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और हत्या में प्रयोग किए गए हथियार व घटनास्थल से जुड़े अन्य सबूतों की भी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है।