Madhya Pradesh insurance fraud case: बीमा क्लेम के 9 लाख पाने के लिए मुरैना के युवक ने खुद की कार चोरी कराई, सबूतों के साथ थाने पहुंचा, लेकिन 4 घंटे में ही पुलिस ने उसके झूठ की परतें खोल दीं। वायरल वीडियो में दिखा पूरा ड्रामा!

Morena insurance fraud: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक ने 9 लाख रुपये के बीमा क्लेम के लालच में खुद की कार चोरी कराने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की चतुराई के आगे ज्यादा देर तक उसका प्लान नहीं चला। महज 4 घंटे में पुलिस ने साजिश की परतें उधेड़ते हुए पूरा सच उजागर कर दिया। वायरल वीडियो में एक ओर वह शिकायत करता दिख रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में पुलिस उसकी "क्लास" लेती नजर आ रही है।

कैसे रचा गया पूरा फर्जी प्लान? 

सबलगढ़ निवासी शिवकुमार शर्मा पर लगभग 9 लाख रुपये का कर्ज था। अपनी 2024 मॉडल की किया (Kia) सोनेट कार को बेचने पर उसे 6 लाख मिल रहे थे, लेकिन वह बीमा क्लेम से 9 लाख पाना चाहता था। इस लालच में उसने दोस्त की मदद से कार चोरी कराने की योजना बनाई और खुद थाने में शिकायत लेकर पहुंचा।

मुरैना पुलिस को क्यों हुआ शक? 

दरअसल, शिवकुमार पर लगभग 9 लाख रुपये का कर्ज था और वो इससे छुटकारा पाने के लिए बीमा का सहारा लेना चाहता था। बाजार में उसकी किया सोनेट कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही थी, लेकिन बीमा से उसे 9 लाख तक मिलने की उम्मीद थी। इसी लालच में उसने कार चोरी का नाटक रच डाला। शिव कुमार ने अपनी कार एक दोस्त को सौंप दी और कहा कि उसे पुरानी छावनी इलाके से "गायब" कर दो। फिर वो दो गवाहों के साथ थाने पहुंचा और कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को कार के सभी कागजात भी सौंप दिए, ताकि कहानी असली लगे। मगर पुलिस की नजरें उसकी एक्टिंग पर नहीं, उसकी कहानी में छुपे झोल पर थीं।

कैसे खुलीं साजिश की परतें?

पूछताछ में शिवकुमार ने सच उगल दिया कि उसने बीमा क्लेम के लिए यह साजिश रची थी। कार को खुद ही गायब करवा दिया और पुलिस से झूठ बोल दिया। अब होगी सख्त कार्रवाई पुलिस ने उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने और पुलिस को गुमराह करने का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, अपराध कितना भी छोटा हो, बख्शा नहीं जाएगा।

4 घंटे में खुली साजिश की पोल 

 पोल पुलिस को उसकी हरकतों में कई संदेहास्पद बातें नजर आईं। एक तो आरोपी की तत्परता, दूसरा पहले से तैयार गवाह और तीसरा – सारे दस्तावेज़ साथ लाना। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में उसके दोस्त के घर से कार बरामद कर ली गई। पूछताछ में शिवकुमार ने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि वह कर्ज के बोझ से परेशान था और बीमा क्लेम से उसे ज्यादा रकम मिलने की उम्मीद थी, इसलिए उसने इस फर्जी कहानी की योजना बनाई थी।

मुरैना पुलिस की सख्त चेतावनी 

पुरानी छावनी थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि शिवकुमार शर्मा के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने और पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध चाहे जितना भी छोटा क्यों न लगे, वह बख्शा नहीं जाएगा।