सार

खरगोन में चोर ने दुकान से 2.5 लाख रुपये चुराए और एक माफीनामा पत्र छोड़ गया। चोर ने कर्ज और मजबूरी का हवाला देकर 6 महीने में पैसे लौटाने की बात कही।

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमींदार मोहल्ला स्थित ‘रॉयल फूड सप्लायर’ नामक दुकान में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी की खासियत यह है कि चोर ने सिर्फ जरूरत के ढाई लाख रुपये ही चुराए और बाकि करीब 50 हजार रुपये वहीं छोड़ दिए। यही नहीं, चोर दुकान में एक कंप्यूटर टाइप लेटर भी छोड़ गया, जिसमें उसने अपनी मजबूरी का इज़हार किया और 6 महीने में पैसे लौटाने का वादा भी किया।

क्या लिखा चोर ने लेटर में?

"जूज़र भाई, माफ कीजिए। मैं मजबूर हूं। कर्ज में डूबा हूं, इसलिए रामनवमी के दिन आपकी दुकान से पैसे ले रहा हूं। 6 महीने में पैसे लौटा दूंगा, आप चाहो तो मुझे सजा दे देना। मैंने देखा था कि आपने पैसे गिने थे, बस तभी से ध्यान में था। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं और सामने भी आ जाऊंगा।"

कैसे हुई चोरी? 

बताया गया कि चोर दुकान के पीछे की शटर के ऊपर से अंदर घुसा और गल्ले में रखे लगभग तीन लाख रुपये में से ढाई लाख रुपये ही लेकर गया। बाक़ी रुपये और सामान को हाथ तक नहीं लगाया। पुलिस को शक है कि यह किसी नजदीकी व्यक्ति का काम है जो दुकान के पैटर्न और रकम की जानकारी रखता था।

पुलिस ने क्या कहा?

मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच शुरू कर दी है और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कोतवाली थाने के ASI अरशद खान ने बताया कि दुकान संचालक जूज़र भाई ने रात में सूचना दी थी, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू की गई। चोर का चोरी के बाद गल्ले के पास छोड़ा गया माफीनामा वाला लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लेटर के आधार पर जांच कर रही पुलिस को शक है कि चोरी के पीछे किसी करीबी का ही हाथ हो सकता है।