Murder for gold in Katni: रसगुल्ले, रिश्ता और फिर कत्ल: कटनी में तांत्रिक की हैरान कर देने वाली साजिश ने सबको चौंका दिया। महिला से बनाए संबंध, फिर सिर पर गोली मारकर 15 लाख के जेवर लेकर फरार हुआ- पोस्टमार्टम ने खोला राज!

Katni murder case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। झाड़फूंक करने वाला तांत्रिक पहले तो महिला का विश्वासपात्र बना, फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसके सिर के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया। यह खौफनाक घटना कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के दशरमन गांव की है, जहां आयुध निर्माणी खमरिया, जबलपुर में कार्यरत जय प्रकाश जायसवाल की 50 वर्षीय पत्नी नीतू जायसवाल की निर्मम हत्या की गई।

शुरुआत में लगा हॉर्ट अटैक, फिर पोस्टमार्टम ने खोला खौफनाक सच 

हत्या की यह वारदात इतने शातिराना ढंग से अंजाम दी गई कि शुरुआत में इसे नेचुरल डेथ यानी हार्ट अटैक मान लिया गया था, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सिर के पीछे गोली लगने की पुष्टि हुई। इसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया और SP अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जांच तेज़ कर दी गई।

तांत्रिक ने रसगुल्ले लाया, भरोसा जीता और फिर बनाया हत्या का प्लान

पुलिस जांच में सामने आया कि खितौला निवासी 28 वर्षीय शैलेंद्र पांडे, जो झाड़फूंक और पूजा-पाठ का काम करता है, नीतू के संपर्क में लंबे समय से था। महिला उसे बेटा मानती थी, लेकिन उसकी नीयत कुछ और थी।घटना वाली रात शैलेंद्र रसगुल्ले लेकर नीतू के घर पहुंचा। पहले उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर घर में रखे जेवरात देखकर देसी कट्टे से सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

कॉल डिटेल और CCTV से पकड़ा गया कातिल 

पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 120 ग्राम सोना, चांदी के बिस्किट और वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा जब्त किया। अब पुलिस उस सप्लायर की तलाश में है, जिससे शैलेंद्र ने अवैध हथियार खरीदा था।

परिवार ने तांत्रिक के लिए मांगी फांसी

मृतका के बेटे और बेटी इस घटना से सदमे में हैं और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। SDOP आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि यह मामला अति संवेदनशील है और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश कर सख्त सजा दिलाई जाएगी। अंधविश्वास और झूठे रिश्तों से सावधान यह केस समाज के लिए एक चेतावनी है – झाड़फूंक, तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के नाम पर किसी को अपने जीवन में इतनी जगह न दें, जहां से वह जानलेवा साबित हो।