Shocking crime in Indore: इंदौर में मामूली बहस ने ले ली जानलेवा मोड़। पत्नी के साथ घर न लौटने की ज़िद पर पति ने चाकू से गला रेत दिया। खून से लथपथ महिला ने तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी को दबोचा। जानें पूरा मामला...
Indore crime news: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हीरा नगर इलाके में वैवाहिक विवाद ने एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय दीपू देवड़ा के रूप में हुई है।
कब क्या और क्यों हुआ?
घटना सोमवार की है, जब दीपू अपनी बहन के घर रुकी हुई थी और उसके पति प्रदीप को यह बात नागवार गुज़री। प्रदीप दीपू को जबरन अपने साथ घर ले जाना चाहता था, लेकिन दीपू ने साथ जाने से मना कर दिया। इस पर प्रदीप आपा खो बैठा और चाकू से हमला कर दिया।
गले की नस कटी, भतीजी ने पहुंचाया अस्पताल, लेकिन नहीं बच सकी जान
गुस्से में आकर प्रदीप ने चाकू से सीधा गर्दन पर वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर दीपू की भतीजी उसे नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अधिक खून बहने के कारण डॉक्टर उसे नहीं बचा सके।
पुलिस जांच में हत्या की वजह का चौंकाने वाला राज
हीरा नगर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि दीपू और प्रदीप के बीच लंबे समय से संबंध अच्छे नहीं थे। आर्थिक तंगी, नौकरी की अनिश्चितता और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच दोनों के बीच झगड़े आम थे। दीपू पहले ही कुछ समय से मायके और रिश्तेदारों के घर रह रही थी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, दर्ज हुई हत्या की धाराएं
पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में ले लिया है और उस पर धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त कर लिया गया है। हीरा नगर थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप एक ढाबे में काम करता है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया है कि बेटे को लेकर भी दोनों में तनाव था।