सार

Indore News: इंदौर में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने टीवी शो से प्रेरित होकर पत्नी की हत्या की और खुद चौथी मंज़िल से कूद गया। जानिए दिल दहला देने वाली पूरी कहानी।

Indore News: इंदौर के सिल्वर पैलेस कॉलोनी में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 72 वर्षीय ताराचंद खत्री ने गुस्से में आकर अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री की कैंची घोंपकर हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। वह अक्सर टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखा करते थे। इस वारदात के पीछे ऐसी कहानी निकलकर सामने आई है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

इंदौर के सिल्वर पैलेस कॉलोनी की घटना

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, सिल्वर पैलेस कॉलोनी की इस वारदात के समय सीमा खत्री पलंग पर बैठी थीं और पति ताराचंद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ा तो ताराचंद कमरे में गए और वहां से कैंची उठाकर ले आएं। गुस्से में उन्होंने सीमा के सीने में कैंची घोंप दी। उस समय बहू रिद्दी कचरा फेंकने नीचे गई हुई थी। शोर सुनकर वह दौड़ते हुए वापस आई और किसी तरह ताराचंद के हाथ से कैंची छीनी।

बहू ने ननद को कॉल कर बुलाया

रिद्दी ने तुरंत ऊपर रहने वाली ननद कविता राजानी को कॉल कर बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर सीमा को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर बाद ताराचंद ने भी चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।

पहले भी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने की दे चुका था धमकीIndore News:

ताराचंद का बेटा हरीश राजवाड़ा क्षेत्र में प्रॉपर्टी का कारोबार करता है और घटना के समय काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था। परिजनों ने बताया कि ताराचंद पिछले 15 वर्षों से घर पर ही रहता था और किसी प्रकार का काम नहीं करता था। मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह टीवी पर अक्सर क्राइम शोज, खासकर ‘क्राइम पेट्रोल’ देखता था और पहले भी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था। फिलहाल, अन्नपूर्णा थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।