महिलाओं ने साड़ी पहनकर खेली फुटबॉल, जब किक यूं मारी तो अंदाज देखकर हैरान थे लोग

ग्वालियर के एमएलबी ग्राउंड में इस दौरान अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। जहां साड़ी पहनकर पूजा-पाठ करने वाली महिलाएं फुटबॉल खेलती हुई नजर आ रही हैं। रंग-बिरंगी साड़ी में भागती रही महिलाएं जब फुटबॉल में किक मारती हैं तो देखते ही बनता है।

Arvind Raghuwanshi | Updated : Mar 26 2023, 06:09 PM
Share this Video

ग्यवालिर (मध्य प्रदेश). साड़ी सदियों से ही महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण परिधान है। इसे पहनने से हमारी संस्कृति झलकती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हमारी नारी शक्ति ने देश के इसी सबसे लोकप्रिय और ट्रेडिशनल साड़ी में एक अलग ही नजारा दिखाया। यहां महिलाएं जब साड़ी पहकर फुटबॉल के मैदान पर उतरी तो लोग देखते ही रह गए। इतना ही नहीं इसी वेशभूषा में उन्होंने एक के बाद एक दनादन गोल भी दागे। रंग-बिरंगी साड़ी में भागती महिलाओं के फुटबॉल खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। तो कुछ यूजर लिख रहे हैं कि भारतीय नारी सब पर भारी।

25 साल की महिला से लेकर 60 साल की दादी ने खेली फुटबॉल
दरअसल, यह अनोखा नजारा ग्वालियर के एमएलबी ग्राउंड पर देखने को मिल रहा है। जहां  25 मार्च से महिलाओं की अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इस फुटबॉल प्रतियोगिता की  टैग लाइन "गोल इन साड़ी" रखी गई है। जिसमें ग्वालियर शहर की 8 टीमों के बीच 2 दिन तक मुकाबले होंगे। पहले दिन 25 मार्च को  प्रतियोगिता में 3 मैच हुए हैं। जिसमें पिंक, ब्लू और ऑरेंज टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। पहले दिन हुए मैच में 25 साल की महिला से लेकर 60 साल की दादी ने भी हिस्सा लिया।

जुनून  फुटबॉल के जादूगर पेले, मैराडोना, रोनाल्डो, मैसी जैसा दिखा
बता दें कि पहले दिन साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलने वाली इस प्रतियोगिता में महिलाओं का उत्साह देखने पहुंचे ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल से रहा नहीं गया और उन्होंने माइक थामकर खेल की कमेंट्री करने लगे अफसर ने जिस अंदाज से मैच की कमेंट्री की उसने खेल को और रोमांचक बना दिया। जब महिलाएं  साड़ी पहनकर फुटबॉल में किक मारने दौंड़ती इनका जज्बा देखने लायक था।
इनका जुनून  फुटबॉल के जादूगर पेले, मैराडोना, रोनाल्डो, मैसी जैसे खिलाड़ियों से कम नहीं था।

Related Video