सार
भोपाल की एमबीए छात्रा से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक ने शादी का झांसा दिया और 5 साल तक शारीरिक शोषण किया। जाति का बहाना बनाकर किया इनकार, FIR दर्ज।
Bhopal MBA student rape case: भोपाल के कोलार इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 24 वर्षीय MBA छात्रा को सोशल मीडिया के जरिए प्यार में फंसाकर 5 साल तक शोषण किया गया। आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और आखिर में जातिगत भेदभाव का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया।
सोशल मीडिया की दोस्ती बनी बर्बादी की शुरुआत
पीड़िता और आरोपी दीपांशु चौरसिया की पहली मुलाकात सोशल मीडिया पर करीब पांच साल पहले हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही महीनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दीपांशु ने खुद को भोपाल के कोलार इलाके का निवासी बताया और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
किराए के कमरे में पढ़ाई करती थी छात्रा, प्रेम जाल में फंसी
MBA की पढ़ाई कर रही यह युवती भोपाल के ही एक जिले की मूल निवासी है और कोलार क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। दीपांशु ने उसे शादी का सपना दिखाया और इसी भरोसे पर युवती ने संबंधों को स्वीकार कर लिया।
5 साल तक प्यार, फिर मिला धोखा
छात्रा ने बताया कि पांच वर्षों तक दीपांशु उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा, तो उसने जाति का मुद्दा उठाकर इंकार कर दिया। युवक ने कहा कि वह "छोटी जाति" की है और परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा।
कोलार थाने में दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला
युवती ने जब देखा कि उसके साथ धोखा हुआ है और शादी की कोई उम्मीद नहीं बची, तो उसने कोलार थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
कौन है आरोपी दीपांशु चौरसिया?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दीपांशु जबलपुर का रहने वाला है और फार्मेसी से जुड़ा बिजनेस करता है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जाति, प्यार और कानून – तीनों के बीच फंसी मासूम लड़की
इस घटना ने फिर एक बार ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किस तरह आज भी समाज में जाति के नाम पर प्रेम और रिश्तों को तोड़ दिया जाता है। पीड़िता अब न्याय की उम्मीद में है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।