सार

Madhya Pradesh NEWS : बालाघाट में आदमखोर बाघ ने युवक पर हमला कर उसे मार डाला और आधा शरीर खा गया। घटना के बाद इलाके में दहशत है।

Madhya Pradesh NEWS : मध्यप्रदेश से एक शाकिंग खबर सामने आई है। जहां बालाघाट जिले में एक आदमखोर बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे मार डाला। बाघ युवक के शहीर के आधे हिस्से को खा गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही नव विभाग का अमला पहुंचा और युवक को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की।

महिला ने सुनाई बालाघाट के जंगल की खौफनाक कहानी

दरअसल, यह घटना बालाघाट जिले में कटंगी वन परिक्षत्र के कछार गांव के पास के जंगल की है। जहां शुक्रवार को अनिल अघनसिंह (33) नाम के युवक बीड़ी बनाने के लिए तेंदू के पत्ते एकत्र कर रहे थे। इसी दौरान बाघ ने उन पर  हमला कर दिया और शरीर का आधा हिस्सा खा गया। इस घटना की सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को महिला कस्तूराबाई ने दी जो अघनसिंह के साथ तेंदू के पत्ते इकट्ठा करने गई थी। महिला ने बताया कि वह चीख-पुकार की आवाज सुनकर जब मौके पर पहुंची तो वहां अघनसिंह का शव मिला, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया।

रात में घर से बाहर नहीं निकलले के निर्देश

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बालाघाट जिले के मुख्य वन संरक्षक गौरव चौधरी ने बताया कि जंगल में एक बाघ घूम रहा है, जो लोगों का अपना शिकार बना रहा है। सुरक्षा के लिहाज से जंगल से लगे गांव में स्थानीय कर्मचारियों को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं और निवासियों से रात में अपने घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है।

बालाघाट की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना 

बता दें कि बालाघाट जिले में बाघ के हमले की एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है, जहां आदमखोर टाइगर ने इंसान पर हमला कर मार डाला। इससे पहले, तीन मई को ऐसी ही एक घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब लोगों में बाघ का इतना खौफ है कि वह शाम होते ही घरो से बाहर नहीं निकलते हैं।