सार
Ranthambore News : राजस्थान के रणथंभौर में बाघों का आतंक देखने को मिल रहा है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 6 साल के बच्चे को बाघ उठा ले गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है।
जैसलमेर. सवाईमाधोपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रणथंभौर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार पर बाघ ने हमला कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाघ एक छह साल के बच्चे को उठा ले गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
त्रिनेत्र गणेश दर्शन के बाद लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद जब दादी और पोता मंदिर मार्ग से लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से निकलकर एक टाइगर ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया। बाघ बच्चे की गर्दन पर पंजा रखकर उसे वहीं ज़मीन पर लेटा कर बैठ गया।
भयावह मंजर देख चीखने लगीं दादी
घटना की भयावहता देखकर दादी की चीखें निकल पड़ीं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया, लेकिन कोई बाघ के पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। पूरे मंदिर मार्ग को तुरंत खाली कराया गया और श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को बाघ से छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वन अधिकारियों के अनुसार, यह क्षेत्र टाइगर मूवमेंट जोन में आता है, लेकिन आमतौर पर यहां इतनी नजदीकी घटना नहीं होती।
हादसे पर राजस्थान वन विभाग की पैनी नजर
इस हादसे ने एक बार फिर जंगल क्षेत्र में तीर्थ स्थलों तक जाने वाले रास्तों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और श्रद्धालु भयभीत हैं और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं। स्थिति पर वन विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।