'जेल गई तो नॉर्मल-बाहर आई तो महिला प्रेग्नेंट, ये कैसे हुआ'- AgniMitra Paul का चौंकाने वाला आरोप
Agni Mitra Paul ने चौंकाने वाला आरोप लगाया और कहा कि जेल गए तो नॉर्मल और बाहर आई तो महिला प्रेग्नेंट कैसे हो गई। कई अन्य आरोप भी उनके द्वारा लगाए गए। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब तृणमूल कांग्रेस नहीं है। बड़ी-बड़ी बातें मत कीजिए।