पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में मुंडवाया सिर, बदल गया पूरा लुक । Anna Lezhneva Konidela
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेझनेवा बेटे के साथ हुए हादसे के बाद भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने तिरुमला पहुंचीं। कुछ दिन पहले उनका बेटा घायल हो गया था और अब उसकी हालत में सुधार है। अन्ना का सिर मुंडवाते हुए वीडियो जमकर चर्चाओं में बना हुआ है।