Pahalgam Terror Attack: Pakistan ने बॉर्डर पर की फायरिंग, आर्मी चीफ Gen Upendra Dwivedi का J&K दौरा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है...22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी है...इस घटना के बाद घाटी में सुरक्षाबलों की लगातार search operation जारी है...आंतकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए भारत सरकार हर वो कदम उठा रही है जिससे पाकिस्तान कांप जाए... भारतीय सेना के अधिकारी की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुई। बता दें कि रक्षा अधिकारी की ओर से कहा गया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर और उधमपुर के लिए रवाना होंगे। उनका कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है वे घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के प्रयासों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि पहलगाम में इस समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है....और नापाक आंतकवादियों को सेना के जवान ढूंढ ढूंढकर गोलियों से भून रहे हैं...