22 साल... Nagpur के Birdman बने पक्षियों के जीवन का सहारा

| Updated : Apr 10 2025, 05:00 PM
Share this Video

सतपुरुष वानखेड़े (Satpurush Wankhede), जिन्हें प्यार से "नागपुर के बर्डमैन" (Nagpur's Birdmen) के नाम से जाना जाता है, पिछले 22 सालों से शहर के प्रतिष्ठित अंबाझरी गार्डन में हर दिन पक्षियों को खाना खिलाते आ रहे हैं. वो हर सुबह ठीक 7:30 बजे, अनाज और पानी के कंटेनरों से भरे बैग लेकर पार्क में पहुँचते हैं. अगले तीन घंटों तक, वह बगीचे के भीतर विभिन्न स्थानों पर अपने पास आने वाले सैकड़ों पक्षियों के लिए सावधानीपूर्वक भोजन और पानी रखते हैं.

Related Video