क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
हैदराबाद की मशहूर डिश हलीम और बिरयानी को रमजान के दिनों में लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। दूर-दूर से लोग हलीम और बिरयानी का जायका लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ग्राहकों को संख्या ऐसे बढ़ रही है, जैसे होटल में मेला लगा हो...इस बीच सभी हलीम और बिरयानी का जायका ले रहे हैं।