हैदराबाद के मलकाजगिरी में एक माँ ने अपनी 7 साल की बेटी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी माँ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संतान मां का कलेजा होता है, वह मर सकती हैं, लेकिन कभी अपने बच्चों को नहीं मारेगी। तेलंगाना में हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके जो हृदयविदारक घटना सामने आई है, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। यहां एक मां इतनी पत्थर दिल हो गई कि उसने अपने ही 7 साल के बेटी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह मासूम को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हैदराबाद की दिल दहला देने वाली घटना
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना मलकाजगिरी इलाके में यहांवसंतपुरी कॉलोनी की है। जहां हर कोई इस दर्दनाक घटना की चर्चा कर रहा है। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत बच्ची की पहचानशारोनी मैरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बच्ची को गिरने के बाद उसे पहले तो पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां कोई सुधार नहीं हुआ तो मासूम को गंभीर हालत में गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में उसने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती तौर पर सामने आया है कि युवती ने जानबूझकर बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका
हत्या या हादसा पुलिस करेगी जांच
पुलिस ने कहा कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है, महिला के पड़ोसियों और परिवार से भी पूछाताछ की जाएगी। सारे सबूत जुटाए जाएंगे। इसके बाद कुछ कहा जा सकता है कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके कारण महिला ने अपनी बेटी को मारने के लिए बालकनी से नीचे फेंक दिया। साथ ही यह पता लग जाएगा यह हत्या थी या हादसा, रिपोर्ट और जांच के बाद ही सही पता चलेगा।


