सार
चार महीने की मासूम, मौसी के संग सोसायटी गार्डन में थी… तभी बेकाबू रोटवीलर ने किया हमला। चीख-पुकार मची, पर देर हो चुकी थी। CCTV में कैद खौफनाक मंजर… अब उठ रहे सवाल – क्या पालतू जानवर भी बन सकते हैं खूनी?
Ahmedabad Dog Attack: गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर के हाथीजन इलाके की एक रिहायशी सोसायटी में सोमवार रात एक पालतू रोटवीलर कुत्ते ने चार महीने की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। ये घटना तब हुई जब बच्ची अपनी मौसी के साथ सोसायटी के कॉमन गार्डन में टहल रही थी। अचानक रोटवीलर अपने मालिक के काबू से बाहर हो गया और बच्ची पर झपट पड़ा।
पालतू कुत्ता हुआ बेकाबू, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
पुलिस के अनुसार, एक महिला अपने पालतू रोटवीलर को नीचे घुमाने आई थी और इस दौरान वह फोन पर व्यस्त थी। तभी कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और बच्ची और उसकी मौसी पर हमला कर दिया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से बच्ची की मौत हो गई। वहीं, मौसी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।
मौसी की हालत गंभीर, बच्ची की गर्दन और सिर पर थे घाव
बच्ची को अस्पताल ले जाया गया लेकिन गहरे घावों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत गर्दन और खोपड़ी पर गंभीर चोटों की वजह से हुई। बच्ची के मामा राजू चौहान ने बताया कि कुत्ते के हमले से बच्ची की गर्दन और खोपड़ी पर गहरे जख्म आए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में आक्रोश है।
पुलिस ने शुरू की जांच, FIR की तैयारी
पुलिस इंस्पेक्टर हितेश बारिया ने बताया कि घटना की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी। फिलहाल, कुत्ते की मालकिन से पूछताछ की जा रही है। अहमदाबाद ग्रामीण की विवेकानंद नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लोगों में दहशत और गुस्सा, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस दर्दनाक घटना के बाद सोसायटी में दहशत का माहौल है। निवासियों ने सोसायटी में खतरनाक जानवरों को रखने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पुलिस भी इस दिशा में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।