Bengaluru Kidnapping Case: इंस्टा पर शुरू हुआ प्यार कैसे बना खौफनाक जुनून? मर्डर केस में जेल गया प्रेमी जब जमानत पर बाहर आया, तो प्रेमिका के इंकार ने उसे हैवान बना दिया। क्या प्यार की दीवानगी ने उसे फिर से अपराध की राह पर धकेल दिया?
बेंगलुरु। कभी-कभी सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार जिंदगी की सबसे बड़ी मुसीबत बन जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से। यहां एक युवती का इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तब खौफनाक बन गया जब एक मर्डर केस में जेल जा चुका उसका आशिक जमानत पर रिहा होने के बाद अपनी प्रेमिका के इंकार से इतना बौखला गया कि उसने बीच सड़क चाकू की नोक पर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर युवती को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती कैसे बन गई खौफनाक मोहब्बत?
दो साल पहले बेंगलुरु की रहने वाली एक युवती की मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक मैकेनिक रंगा से हुई थी। दोनों की चैटिंग धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। रंगा का बर्ताव शुरू में सामान्य था, लेकिन समय के साथ वह बेहद पज़ेसिव होने लगा। युवती को इसका अंदाज़ा तब हुआ जब फरवरी 2024 में उसे पता चला कि रंगा अपने दोस्त चेतन के लिए भद्रा नाम के शख्स की हत्या के मामले में गिरफ्तार हो गया है।
क्या प्यार का रिश्ता जेल तक टिक पाया?
रंगा की गिरफ्तारी के बाद युवती पूरी तरह टूट गई। उसे समझ आ गया कि जिस शख्स से वह प्यार करती थी, वही एक मर्डर केस में आरोपी है। उसने तुरंत रंगा से सारे रिश्ते तोड़ लिए उसका नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक डिलीट कर दिया। लेकिन जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद रंगा का जुनून और बढ़ गया। वह हर हाल में युवती से फिर से रिश्ता बनाना चाहता था, जबकि युवती अब उससे किसी भी तरह का संपर्क नहीं चाहती थी।
चाकू की नोक पर बीच सड़क से किया अपहरण
रंगा ने युवती को बार-बार परेशान करना शुरू कर दिया। वह उसके कॉलेज तक पीछा करता, घर के बाहर खड़ा रहता और फोन पर धमकियां देता। युवती और उसके परिवार ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन रंगा नहीं माना। कुछ दिनों पहले उसने चाकू की नोक पर बीच सड़क से युवती का अपहरण कर लिया। यह घटना इलाके में हड़कंप मचा गई।
पुलिस की तेजी से खुला राज, आरोपी फिर गया जेल
घटना की सूचना मिलते ही बतरायणपुरा पुलिस हरकत में आ गई। टीम ने 12 घंटे के अंदर ही रंगा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और युवती को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया।
