सार

illegal immigration racket in Nuh: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने एक ईंट भट्टे पर छापा मारकर 23 बांग्लादेशी नागरिकों को बिना वैध दस्तावेजों के गिरफ्तार किया है। पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी जाँच कर रही है।

Nuh Bangladeshi arrests: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों में अवैध घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखते हुए नूंह पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है।

बाजड़का गांव में ईंट भट्टे से दबोचे गए 23 बांग्लादेशी

थाना सदर नूंह पुलिस ने बाजड़का गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर छापा मारते हुए 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार, ये सभी बिना किसी वैध दस्तावेज या पासपोर्ट के भारत में रह रहे थे और ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव के भट्टे पर कुछ विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इसी के तहत एक विशेष टीम बनाई गई और मंगलवार को छापा मारा गया। पूछताछ के दौरान जब उनसे पहचान पत्र मांगे गए, तो कोई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

क्या मानव तस्करी का है मामला? जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार सभी लोग एक ही स्थान पर रहकर काम कर रहे थे, जिससे पुलिस को शक है कि कहीं यह मामला मानव तस्करी या किसी संगठित गैंग से तो जुड़ा नहीं है। शुरुआती पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि वे बिचौलियों की मदद से भारत पहुंचे हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये लोग सीमा पार कैसे आए और इसमें किन लोगों की भूमिका थी।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने जिले के सभी ईंट भट्टा मालिकों, निर्माण ठेकेदारों और व्यवसायियों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने मजदूरों का सत्यापन कराएं। अगर किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से रखा गया पाया गया, तो मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह सिर्फ शुरुआत है, और भी होंगे खुलासे: पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा, “यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है। सभी को कानूनी प्रक्रिया के तहत देश से बाहर निकाला जाएगा।” साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

इस गिरफ्तारी के बाद जिले में खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। पुलिस का मानना है कि सीमावर्ती जिले होने की वजह से नूंह जैसे इलाकों में अवैध घुसपैठ की संभावना ज्यादा होती है, जिसे रोकने के लिए अब और सख्त निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'अब जीना हराम हो गया है’... आत्महत्या से पहले मेरठ के डीलर का भावुक वीडियो आया सामने