meerut property dealer suicide: मेरठ में ज़मीन विवाद के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुदकुशी कर ली। वीडियो मैसेज में भाइयों और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप। क्या है पूरा मामला?

UP Crime News: "जब इंसाफ नहीं मिलता, तो इंसान टूट जाता है…" कुछ ऐसी ही पीड़ा के साथ मेरठ के अब्दुल्लापुर गांव निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर ने वीडियो बनाकर खुद को गोली मार ली। यह घटना न केवल एक परिवार की बर्बादी की कहानी है, बल्कि सिस्टम की चुप्पी पर भी बड़ा सवाल है।

जमीन के 150 गज ने छीन ली ज़िंदगी

अब्दुल्लापुर गांव के रहने वाले आसिम अब्बासी का अपने दो भाइयों आमिर और समद लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद 150 गज की पुश्तैनी ज़मीन को लेकर था। महज पांच दिन पहले तीनों भाइयों में मारपीट हुई थी, जिसमें आरोप था कि आसिम ने गोली चलाई। पुलिस ने आसिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद से वह फरार था और गहरे तनाव में जी रहा था।

घर से निकले, पत्नी को भेजा आखिरी मैसेज

गुरुवार को आसिम ने अपनी पत्नी दिलकशी से कहा कि वह थोड़ी देर में लौटेगा, लेकिन फिर उसने जो किया, उसने पूरे गांव को हिला दिया। आसिम ने पत्नी और परिवार वालों को वॉट्सएप पर लंबा मैसेज भेजा, जिसमें संपत्ति के बंटवारे और भाइयों की ज्यादती का ज़िक्र था। इसके बाद वह अपने चाचा फरजंद के खाली मकान में गया और वहीं बरामदे में खुद को तमंचे से गोली मार ली।

घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट जैसा वीडियो

पुलिस को मौके से एक मोबाइल, देसी तमंचा, एक खाली कारतूस और 117 रुपये नकद मिले हैं। मोबाइल में मौजूद वीडियो में आसिम ने अपने भाइयों, उनके ससुरालवालों और थाना भावनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में आसिम ने कहा कि उसे जानबूझकर फंसाया गया और पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। “अब जीना हराम हो गया है,” यह आखिरी लाइन वीडियो में उसका गहरा दर्द बयां करती है।

Scroll to load tweet…

पुलिस पर भी उठे सवाल, SSP ने दिए जांच के आदेश

आसिम की आत्महत्या के बाद स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में जो आरोप लगाए गए हैं, उसके आधार पर मेरठ के SSP ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस सभी मैसेज, वीडियो और बयान को जांच के घेरे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: 1090 चौराहे पर लगेगा करोड़ों का बाजार, होटल-ऑफिस-शॉपिंग सब कुछ एक जगह