हरियाणा में BJP को लगा दूसरा बड़ा झटका, विधायक ने सिर्फ 2 लाइन लिख दिया इस्तीफा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने महज दो लाइन में अपनी बात लिखकर पार्टी से किनारा कर लिया।

| Updated : Sep 05 2024, 10:03 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से तैयारी जारी हैं। हालांकि बीजेपी के लिए हरियाणा चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। यहां एक के बाद एक बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा ही देखा जा रहा है। इसी कड़ी में अब फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से किनारा कर लिया है। उन्होंने एक पत्र लिखाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। गौर करने वाली बात है कि विधायक ने महज 2 लाइन में ही अपनी बात लिखकर इस्तीफा दिया और इसे तुरंत स्वीकार करने की अपील भी की है। 

कथिततौर पर आगामी चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से ही लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले वरिष्ठ नेता शमशेर गिल की ओऱ से भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दिया गया था। उनके द्वारा उकलाना विधानसभा क्षेत्र में टिकट आवंटन को लेकर सवाल उठाया गया था। पार्टी पर गलत टिकट आवंटन का आरोप लगाते हुए उन्होंने विरोध भी किया था और कहा था कि उकलाना ही नहीं पूरे हरियाणा में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। 

Related Video