Gurugram News: गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या। पिता ने कबूल किया जुर्म, गांव वालों के तानों को बताया वजह।

Radhika Yadav Murder: 25 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को गुरुवार को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर नाश्ता बनाते समय उनके पिता ने पीठ में तीन गोलियां मार दीं। पुलिस ने बताया कि पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन उसके शरीर पर लगीं और उसे गंभीर चोटें आईं। 49 वर्षीय दीपक ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसके पैतृक वज़ीराबाद में उसकी बेटी की कमाई को लेकर गांव वालों के "ताने" और यह सुझाव कि वह उसकी शोहरत पर निर्भर रहता है, ने तनाव पैदा किया और इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया।

नाश्ता बनाते वक्त पीठ में मारी

दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने राधिका को सुबह करीब 10:30 बजे रसोई में खाना बनाते समय पीठ में तीन गोलियां मारी थीं। उसी इमारत के भूतल पर रहने वाले उसके चाचा कुलदीप यादव ने गोलियों की आवाज़ सुनी और ऊपर दौड़े तो देखा कि राधिका रसोई के फर्श पर पड़ी थी और उसकी रिवॉल्वर बगल वाले ड्राइंग रूम में पड़ी थी। कुलदीप ने पुलिस को बताया, "सुबह करीब 10:30 बजे मुझे एक तेज आवाज सुनाई दी। जब मैं ऊपर गया, तो मैंने अपनी भतीजी को रसोई में बेसुध पड़ा देखा। रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में ज़मीन पर पड़ी थी। मैं और मेरा बेटा उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।"

इंस्टाग्राम रील्स से परेशान था दीपक

पुलिस के अनुसार, राधिका की आर्थिक आजादी, इंस्टाग्राम रील्स और एक म्यूज़िक वीडियो में काम करने की वजह से, जिससे दीपक परेशान था, यादव परिवार में काफी तनाव पैदा हो गया था। राधिका को कार से सेक्टर 56 स्थित एशिया मारिंगो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- राधिका यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गुरुग्राम PRO ने बताई मर्डर की असली वजह

लोग बेटी को लेकर मारते थे ताने

दीपक ने पुलिस को बताया, "जब मैं वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था, तो लोग मुझे ताना मारते थे और कहते थे कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर गुजारा करता हूं। इससे मुझे बहुत परेशानी होती थी। कुछ लोगों ने मेरी बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठाए। मैंने अपनी बेटी से कहा कि वह अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे, लेकिन उसने मना कर दिया।"

लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली

गुरुवार सुबह, दीपक के कबूलनामे के अनुसार, उसने अपनी लाइसेंसी .32 बोर की रिवॉल्वर निकाली और अपनी बेटी को नाश्ता बनाते समय पीछे से गोली मार दी। पाँच राउंड में से तीन उसे लगे। दीपक की पत्नी मंजू यादव गोलीबारी के समय घर में मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर लिखित बयान देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने उनके हवाले से बताया कि उन्हें बुखार था और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।