CAG Report में बड़ा खुलासा, केंद्र से मिले 787 करोड़ में 582 करोड़ ही खर्च, COVID प्रबंधन के लिए आया था ये पैसाCAG की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य ढांचे पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मोहल्ला क्लीनिक की हालत खस्ता है, COVID महामारी के दौरान फंड का सही इस्तेमाल नहीं हुआ और अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है।