Delhi की Health को लेकर CAG की हैरान कर देने वाली रिपोर्ट: Nalin Kohli
Nalin Kohli ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मिल रही जानकारी चिंताजनक है। सीएजी के रिपोर्ट के अनुसार ऐसा लगता है कि मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर और दवाईयां उपलब्ध नहीं थे। काम कहने को बहुत बड़ा था लेकिन जमीन स्तर से दूर था। आम आदमी पार्टी 10 साल से दिल्ली वालों के साथ धोखा कर रही थी। आम आदमी पार्टी ने पहले इन रिपोर्ट को छिपाया और सदन में पेश नहीं होने दिया। जनता ने उस पार्टी को आखिरकार हटा दिया है।