रेप पीड़िता से पुलिस ने मांगे मुर्गे और रिश्वत! पति को जमीन रखनी पड़ी गिरवीजशपुर में एक रेप पीड़िता ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने के बदले पैसे और मुर्गा मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के पति ने एसपी से शिकायत की है कि मेडिकल जांच के लिए भी पैसे लिए गए, जिसके लिए उन्हें अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ी।