RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 14 नवंबर को बदलाव का दिन बताया है। उन्होंने युवाओं से बेरोजगारी खत्म कर नया बिहार बनाने हेतु महागठबंधन को वोट देने की अपील की। चुनाव 6 व 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “14 नवंबर 2025 को बिहार के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा”। तेजस्वी ने यह तारीख जनता के लिए बदलाव, विकास और नए बिहार की शुरुआत के प्रतीक के रूप में पेश की।
परिवर्तन का बिगुल बज चुका है
तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में कहा कि परिवर्तन का बिगुल बज चुका है और जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने पूरे मनोयोग और ऊर्जा के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उनका कहना था कि “देश में सबसे अधिक युवाओं वाली आबादी वाले प्रदेश में युवा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वोट करेंगे”।
तेजस्वी ने यह भी जोर देकर कहा कि बीते 20 सालों में बिहार ने दुःख, अपराध, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक कमी जैसी कई समस्याओं का सामना किया, लेकिन अब समय है कि यह दौर समाप्त हो और नया बिहार खड़ा किया जाए।
नया बिहार, नया नेतृत्व
तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों से वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहले दिन से ही बिहार में विकास और बदलाव की नई गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो साहसी, ऊर्जावान, समाजवादी और भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य की दिशा में काम करने वाला हो। उनका संदेश युवाओं, दलितों, गरीबों और समाज के वंचित वर्ग के लिए विशेष रूप से केंद्रित था। उन्होंने कहा कि “हर बिहारवासी इस बार CHANGE MAKER बनेगा और नए बिहार के भाग्य का निर्माता होगा”, और जनता की भागीदारी से ही यह बदलाव संभव होगा।
कब होंगे चुनाव
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में इस बार दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे, जिसमें पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को संपन्न होगा। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन तय हो जाएगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा
