आनंद शेखर 5 साल से डिजिटल जर्नलिज्म की फील्ड में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। पॉलिटिकल खबरों में इन्हें एक्सपर्टीज हासिल है। वो अभी एशियानेट न्यूज हिंदी के लिए भी कार्य कर रहे हैं। उन्हें News4Nation, प्रभात खबर और फर्स्ट बिहार झारखंड जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव है। आनंद को प्रभात खबर में बेस्ट कंटेंट एडिटर के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।