बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो चुकी है। 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव में 100% वेबकास्टिंग जैसी नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान किया। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी, और उसी दिन तय होगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा।

माना जा रहा है कि पहले चरण में मतदान राज्य का मूड सेट करने वाला फेज़ है, लेकिन दूसरे चरण की वोटिंग भी किसी से कम नहीं। इस चरण में कई बड़े जिलों और हाई-प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग होगी, जो सत्ता समीकरण को बदल सकती हैं। इसके अलावा, चुनाव में कई नई व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं। अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। प्रत्याशी अपने सहायता केंद्र बूथ से 100 मीटर के भीतर स्थापित कर सकते हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर 100% वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी, और प्रत्याशियों के फोटो अब कलर और बड़े फ़ॉन्ट में होंगे। पोस्टल बैलट की गिनती भी दूसरे चरण के शुरू होने से पहले पूरी कर दी जाएगी।

11 नवंबर 2025 को बिहार में किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग?

  • गया (10 सीटें): बेलागंज, गया टाउन, गया टाउन (SC), बोधगया (SC), टिकारी, शेरघाटी, बाराचट्टी (SC), अतरी, इमामगंज (SC), गुरुआ
  • कैमूर (4 सीटें): चैनपुर, मोहनिया (SC), भभुआ, रामगढ़
  • रोहतास (7 सीटें): डेहरी, काराकाट, नासरीगंज, दिनारा, संजय गांधी नगर (SC), सासाराम, चेनारी (SC)
  • औरंगाबाद (6 सीटें): ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा (SC), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ
  • अरवल (1 सीट): अरवल
  • जहानाबाद (3 सीटें): जहानाबाद, मखदूमपुर (SC), घोसी
  • नवादा (6 सीटें): हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर (SC), वारसलीगंज, रजौली (SC), सिरदला
  • भागलपुर (5 सीटें): गोपालपुर, पीरपैंती (SC), भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव
  • बांका (4 सीटें): बांका, अमरपुर, कटोरिया (ST), धोरैया (SC)
  • जमुई (4 सीटें): सिकंदरा (SC), जमुई, झाझा, चकाई
  • सीतामढ़ी (7 सीटें): बथनाहा (SC), परिहार, सुरसंड, रीगा, सीतामढ़ी, रननी, बाजपट्टी
  • शिवहर (1 सीट): शिवहर
  • मधुबनी (10 सीटें): खजौली, लौकहा, झंझारपुर, जयनगर, बिस्फी, माधवपुर, बाबूबरही, फुलपरास, बासोपट्टी, बेनीपट्टी
  • सुपौल (5 सीटें): त्रिवेणीगंज (SC), छातापुर, निर्मली, सुपौल, पिपरा
  • पूर्णिया (6 सीटें): कसबा, बनमनखी (SC), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, बायसी
  • अररिया (6 सीटें): नरपतगंज, रानीगंज (SC), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी
  • कटिहार (6 सीटें): बरारी, कोढ़ा, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर
  • किशनगंज (4 सीटें): ठाकुरगंज, किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन (SC)
  • पूर्वी चंपारण (12 सीटें): गोविंदगंज, केसरिया, चकिया (SC), पिपरा, मढौरा, सुगौली, रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि (SC), अरेराज, ढाका, कल्याणपुर
  • पश्चिमी चंपारण (9 सीटें): बगहा, लौकरिया (SC), रामनगर (SC), नरकटियागंज, बैरिया, चनपटिया, सिमरिया, मैनाटांड़, बेतिया