तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनकी कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये है और उन पर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। RJD से निष्कासित होने के बाद वे अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' से मैदान में हैं।

Tej Pratap Yadav Networth: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महुआ सीट से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बार महुआ विधानसभा सीट पर मैदान में उतर रहे हैं आरजेडी के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव। अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ तेज प्रताप ने अपने संपत्ति और लाइफस्टाइल के कारण सुर्खियां बटोरी हैं। उनके चुनावी हलफनामे से यह खुलासा हुआ है कि उनके पास महंगी गाड़ियों का बेड़ा, सोने की ज्वेलरी और करोड़ों रुपये की संपत्ति है।

तेज प्रताप की संपत्ति का आंकड़ा

तेज प्रताप यादव के हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.88 करोड़ रुपये है। इसमें से 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उन्होंने अपनी संपत्ति में पिछले पांच सालों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है।

उनके पास महंगी गाड़ियां हैं, जिनमें BMW, स्कोडा, अमेज शामिल हैं। इसके अलावा तेज प्रताप के पास लगभग 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये है।

आरोप और कानूनी मामलों की जानकारी

तेज प्रताप यादव पर कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, हलफनामे में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है।

राजद से किए गए थे निष्काषित

तेज प्रताप यादव पहले आरजेडी से महुआ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले लालू परिवार के भीतर विवादों के बाद उन्हें आरजेडी से निष्कासित कर दिया गया था। अब उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और इसी पार्टी से महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।

चुनावी तैयारी और माहौल

तेज प्रताप ने नामांकन के दौरान अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर साथ रखी, जिससे उनके समर्थकों में भावनात्मक जुड़ाव देखा गया। इस बार महुआ में उनकी चुनौती भारी मानी जा रही है क्योंकि क्षेत्रीय सियासी समीकरण में कई बड़े नाम भी चुनावी मैदान में हैं।