बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में कलह बढ़ गई है। तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी को 'मर्यादा' में रहने की सीख देते हुए उन पर दूसरों के बहकावे में फैसले लेने का आरोप लगाया है। यह खींचतान विपक्ष की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रही है।

बिहार की सियासत में इस वक्त चुनावी गर्मी के साथ-साथ लालू परिवार की अंदरूनी खींचतान भी सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए उन्हें “मर्यादा” की सीख दी है।

कौन राम, कौन लक्ष्मण ?

पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, “छोटा भाई है, मर्यादा में रहना चाहिए। उसे समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण।” तेज प्रताप ने तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि वह अपनी सोच से नहीं, बल्कि दूसरों के बहकावे में फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी को खुद विवेक से काम करना चाहिए। उनके इर्द-गिर्द कुछ जयचंद मौजूद हैं, जो उन्हें गुमराह कर रहे हैं।” तेज प्रताप का यह इशारा साफ करता है कि परिवार के भीतर भरोसे और फैसलों को लेकर गहरी दरारें हैं।

2020 चुनाव और गिले-शिकवे

तेजस्वी ने हाल ही में बयान दिया था कि तेज प्रताप ने कई बार पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर उन्हें नुकसान पहुंचाया। इस पर पलटवार करते हुए तेज प्रताप बोले, “2020 का चुनाव सबको याद है। जनता जानती है क्या हुआ था। मैंने कभी किसी को कमजोर करने की राजनीति नहीं की।”

दशहरा के बाद दिखाएंगे राजनीतिक पत्ता

तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की भविष्य की योजना भी सामने रखी। उन्होंने कहा, “दशहरा खत्म होते ही बता देंगे कि कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम गांधी और शास्त्री के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं।”

धर्म की राजनीति पर जवा

हाल ही में “आई लव मोहम्मद” बयान पर हुए विवाद पर भी तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे पास गीता भी है, कुरान भी है। मैं राम को भी मानता हूं और मोहम्मद साहब को भी। धर्म किसी के लिए विवाद का विषय नहीं होना चाहिए।”

चुनावी मौसम में परिवार की कलह

तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच यह जुबानी जंग ऐसे समय में सामने आई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को चेहरा बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन बड़े भाई की तल्ख बयानबाज़ी विपक्ष की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रही है।