
बेगूसराय में Priyanka Gandhi का तगड़ा भाषण, पूछा- किससे डर गए ‘महल में रहने वाले’?
बेगूसराय के बछवारा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार और एनडीए पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जब जनता जागरूक होती है तो महलों में रहने वाले नेता डरने लगते हैं, इसलिए वे वोट चोरी का सहारा लेते हैं।” प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बिहार में जो भी कारखाने और संस्थान बने, वो कांग्रेस की देन हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोच-समझकर वोट दें, क्योंकि यह आत्म-सम्मान और अधिकार का सवाल है।