Jitan Manjhi on Chirag Paswan: चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करने का दुख है। जिसपर जीतन राम मांझी ने चिराग के बयानों पर तंज कसा है।
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है, इन दिनों एनडीए गठबंधन के युवा नेता चिराग पासवान अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कई दिनों से वह लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में पुलिस-प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है। उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। भाजपा ने 2025 के चुनाव के लिए नीतीश पर भरोसा जताया है और चिराग पासवान केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री हैं। अब बिहार में चिराग पासवान के इस बयान जीतन राम मांझी ने उनके इस बयान से भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि चिराग की राजनीति अभी छोटी है।
मांझी का चिराग पर तीखा हमला
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चिराग की राजनीति को छोटा बताया और उनके पिता को बड़ा नेता बताया। उन्होंने चिराग पर अनुभव की कमी का आरोप लगाया। मांझी ने कहा कि चिराग पासवान की राजनीतिक समझ अभी कम है, जबकि उनके पिता एक बड़े नेता थे।
'पहले अपराधी से समझौता करके छोड़ दिया जाता था'
मांझी ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति 2005 से पहले जितनी खराब नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले अपराधी अपराध करके मुख्यमंत्री आवास पहुंच जाते थे। मांझी ने चिराग पासवान को अनुभवहीन बताया। उन्होंने कहा कि चिराग को यह भी पता होना चाहिए कि पहले समझौता करके अपराधियों को छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।
मांझी ने चिराग को मूर्ख बताया
जीतन राम मांझी ने 2020 के विधानसभा चुनाव का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पहले भी ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब एनडीए की बैठक हो, तब चिराग को बोलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान ने पहले जो होता था, वह नहीं देखा है। सीट बंटवारे पर मांझी ने कहा कि जुलाई में बैठक होनी है और 15 अगस्त तक एनडीए में सभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: ‘प्रशासन निकम्मा हो चुका है... मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं’
'कई मामलों में एनकाउंटर किए जा रहे हैं'
गया की घटना पर मांझी ने कहा कि कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी पीड़ित परिवार होगा, उसे मदद दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई मामलों में एनकाउंटर किए जा रहे हैं। हालांकि, मांझी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है, लेकिन सरकार तुरंत कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: टिकट कटते ही बदले तेवर, BJP नेता बृज किशोर बिंद RJD में हो सकते हैं शामिल