Bettiah Snakebite Incident: पश्चिमी चंपारण के मझौलिया प्रखंड में दो साल के गोविंदा कुमार ने एक कोबरा सांप को दांतों से काटकर मार डाला। जीएमसीएच में इलाज के बाद बच्चा खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी कर रही है।
पश्चिम चंपारण: जिले के मझौलिया प्रखंड से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला अपने दो साल के पोते को लेकर इलाज के लिए जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जीएमसीएच पहुंची। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के पूछने पर उसने बताया कि उसके पोते ने एक गेहुंवा को दांतों से काटकर मार डाला है। जिसके बाद वह उसे जांच कराने के लिए अस्पताल ले आई। डॉक्टरों ने बिना देर किए बच्चे का इलाज शुरू कर दिया, बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है।
दो साल के बच्चे ने सांप को दांतों से मार डाला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला मझौलिया प्रखंड के बनकटवा गांव निवासी सुनील साह के घर का है, जहां शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे उनकी पत्नी घर के पीछे लकड़ी तोड़ रही थीं। इसी दौरान लकड़ियों के ढेर से एक सांप निकला, जिस पर उनकी नजर नहीं पड़ी। उनका दो साल का बेटा गोविंदा कुमार भी मौके पर मौजूद था। जिसकी नजर सांप पर पड़ गई। खेलते-खेलते गोविंद ने सांप पर ईंट का टुकड़ा मारा और फिर उसे हाथों में उठाकर दांतों से काटने लगा। गोविंद की दादी का कहना है कि बच्चे के हाथ में सांप देखकर सभी उसकी ओर दौड़े, लेकिन इसी बीच उसने सांप को अपने दांतों से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Gaya Crime News: होमगार्ड भर्ती की दौड़ में बेहोश हुई लड़की, अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में गैंगरेप
जीएमसीएच में इलाज जारी, हालत सामान्य
सांप के काटने के बाद गोविंद बेहोश हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। बेतिया जीएमसीएच में उसका इलाज कर रहे डॉ. सौरव कुमार का कहना है कि बच्चे के चेहरे और मुंह पर सूजन है। हालांकि, रेफर करने के बाद बच्चे को जीएमसीएच लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निगरानी में रखा गया है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और धीरे-धीरे वह और भी स्वस्थ हो रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
ये भई पढ़ें- Mukesh Sahni on Election Boycott: तेजस्वी के सुर में सुर मिला रहें मुकेश सहनी, कहा- हर फैसले में साथ खड़े रहेंगे