Bihar Journalist Pension: बिहार में अब राज्य सरकार पात्र पत्रकारों को 15 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन देगी। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की। साथ ही, पत्रकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 10 हजार रुपये पेंशन राशि देने का निर्देश दिया गया है।
Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार 26 जुलाई 2025 को बिहार के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को 15 हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने का ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह घोषणा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब विभाग को सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हज़ार रुपये की जगह 15 हज़ार रुपये पेंशन राशि प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति/पत्नी को आजीवन 3 हजार रुपये प्रति माह की जगह 10 हजार रुपये पेंशन राशि देने का निर्देश दिया गया है। लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी अहम भूमिका होती है। हम शुरू से ही पत्रकारों की सुविधाओं का ध्यान रखते आ रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर पत्रकारिता कर सकें और रिटार्यड होने के बाद सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें।
ये भी पढे़ं- Narkatiaganj Seat: नरकटियागंज की चुनावी जंग, कांग्रेस की वापसी या BJP की पकड़ बरकरार?"
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया था। अब नीतीश कुमार ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में भी बढ़ोतरी की है।
ये भी पढ़ें- VIP Seat Raghopur का सियासी सफर: जहां लालू परिवार की जीत बन चुकी है परंपरा