9 साल की उम्र में पहली बार जेल गए थे अनंत सिंह, जानिए मोकामा के छोटे सरकार की दिलचस्प कहानी

Share this Video

यह कहानी एक ऐसे नौजवान की है, जिसका बचपन जेल की सलाखों के बीच गुजरा और आगे जाकर वह बिहार के सबसे विवादास्पद राजनेताओं में से एक बन गया। उनका नाम है - अनंत सिंह। 1961 की गर्मी में, पटना जिले के मोकामा प्रखंड के लदमा गांव में एक बालक का जन्म हुआ। उसके माता-पिता का नाम राम प्रसाद सिंह और शारदा देवी था। यह बालक था अनंत कुमार सिंह। लेकिन जब यह बालक मात्र 8-9 साल का था, तब उसकी दुनिया पूरी तरह बदल गई।

Related Video