
बिहार चुनाव से पहले अमित शाह की रणनीति, हर घर तक पहुंचे NDA की उपलब्धियां
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है और एनडीए अपने अभियान को धार देने में जुटा है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह रोहतास में थे. शाह ने 10 जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शाह ने कहा कि आज की बैठक सिर्फ नेताओं की नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं की है जो चुनाव जीतने की असली ताकत हैं.