सार

DC vs RCB: विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीजन की सातवीं जीत दिला दी। इस पारी के दम पर उन्होंने 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

 

Virat Kohli 3 records: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करती हुई दिल्ली की टीम ने 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बेंगलुरु ने 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। एक बार फिर से टीम के लिए विराट कोहली का बल्ला चला। रन चेज में उन्होंने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। एक समय बेंगलुरू की स्थिति नाजुक लग रही थी और 26 पर 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन, क्रीज पर विराट मौजूद थे। क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर कोहली ने किंग पारी खेली और लक्ष्य को बौना बना दिया।

DC और RCB के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने अपना जलवा बिखेरा। टीम जब गेंदबाजी कर रही थी, उस समय उन्होंने अपनी फिल्डिंग में कहर बरपाया। फिर जब बल्लेबाजी का मौका आय, तब विराट ने कमाल की पारी खेली और रन चेज को आसान कर दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आईए उन रिकॉर्ड के बारे में बात करते हैं।

T20 में एक टीम के खिलाफ सबस ज्यादा रन

1. विराट कोहली का सबसे पहला रिकॉर्ड रन बनाने के मामले में आता है। विराट ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके लगाए। इसी के साथ वो टी20 में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। DC के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा 1154* रन बनाए हैं। उनसे पीछे दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जिन्होंने PBKS के खिलाफ 1134 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे पर शिखर धवन हैं, जिनके बल्ले से CSK के खिलाफ 1105 रन बनाए थे।

फिल्डिंग में विराट कोहली ने की जडेजा को पछाड़ा 

2. RCB के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज विराट कोहली केवल बल्ले से ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर खड़े रहकर भी रिकॉर्ड बना लेते हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा रन आउट करने के मामले में रवींद्र जडेजा की बराबरी कर ली है। आईपीएल में उनके नाम 24 रन आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 20वें ओवर में यह कारनामा करके दिखाया। उन्होंने विप्रज निगम को आउट किया और यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले रविंद्र जडेजा ने भी 23 बल्लेबाजों को रन आउट का शिकार बनाया था। उनसे पीछे सुरेश रैना 15, मनीष पांडे और ड्वेन ब्रावो ने 14-14 रन आउट किए।

ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकल गए विराट कोहली

3. विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 51 रनों की पारी खेली और यह कैप अपने सर पर चढ़ा लिया। आईपीएल 2025 की कुल 10 मैचों की 10 पारियों में उनके नाम 443 रन दर्ज हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 427 रन बनाए हैं। तीसरे पर साईं सुदर्शन 417, चौथे पर निकोलस पूरन 404 और पांचवें पर मिचेल मार्श 378 मौजूद हैं। इससे पहले विराट साल 2016 और 2024 सीजन में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं।