सार
RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया और घर पर पहली जीत दर्ज की। इस जीत में विराट कोहली ने अहम रोल निभाया। बल्ले के अलावा उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जिसने मैच का रुख मोड़ दिया।
Virat Kohli Turning Points against RR: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से हरा दिया। एक समय 206 रनों का पीछा करती हुई राजस्थान लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ, कि मैच का रुख पूरी तरह से मुड़ गया। इसे आप बेंगलुरु की अच्छी किस्मत कहें, या राजस्थान का बैड लक, लेकिन जीत तो जीत ही होती है। दरअसल, मैदान पर किंग कोहली ने राजस्थान से जीता हुआ मैच यूं छीन लिया।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करती हुई राजस्थान की टीम ने तेज शुरुआत की। टीम का स्कोर एक समय 13 ओवर में 132 हो चुका था और 7 विकेट हाथ में बचे हुए थे। ऐसा लग रहा था, कि आरसीबी को इस सीजन घर में चौथी हार मिलना तय हो चुका है। लेकिन, तभी मैदान पर लॉन्गऑन की ओर फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार की ओर कुछ इशारा किया, जिसने राजस्थान का नक्शा ही बदल दिया।
विराट कोहली के मास्टर स्ट्रोक ने पलट दिया मैच
विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन बनाए थे। उसके बाद क्षेत्ररक्षण में उन्होंने कमाल का योगदान टीम के लिए दिया। मैच उस समय पलटा जब उन्होंने पाटीदार को कहा, कि पुरानी गेंद को नई करने के लिए बोला। रजत ने उनकी बात मानी और अंपायर से नई गेंद की डिमांड की। गेंद मिलते ही कोहली ने क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी में बुलाने का निर्णय किया। जैसे ही क्रुणाल गेंदबाजी में आए पहली ही गेंद पर अच्छी लय में लग रहे नीतीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और मुकाबले ने रोमांचक मोड़ ले लिया। विराट के इस मास्टर स्ट्रोक ने आरसीबी को जीत की पटरी पर ला दिया।
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी ने दिलाई जीत
असली मजा तब आया, जब नई गेंद का फायदा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उठाया। हेजलवुड ने आरसीबी को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। टीम को जब जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत थी, जब कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर भरोसा जताया और उन्होंने निराश नहीं किया। 47 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव जुरेल को उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बाहर का रास्ता दिखा दिया, उसकी अगली गेंद पर जोफ्रा आर्चर को आउट किया। पूरे ओवर में उन्होंने केवल 1 रन दिए और 2 विकेट लेकर मैच पूरी तरह RCB की झोली में डाल दिया। हेजलवुड ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया।