सार

IPL 2025, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 42 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाई। इसी के साथ 3 बड़े रिकॉर्ड भी बने।

 

Virat Kohli records in T20: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन चौथी बार आरसीबी अपने घर पर खेलने के लिए उतरी। अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने न तो टॉस जीता और न ही मुकाबला अपने नाम कर पाए। इस बार भी टीम टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। 20 ओवर खेलकर टीम ने 205 रन बनाए। टीम के लिए विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चला और 42 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली शुरुआत से ही लय में नजर आ रहे थे और खूब चौके लगाने में लगे थे। उन्होंने 42 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट भी 166.67 का रहा। कोहली के बल्ले से 18वें सीजन में पांचवें पचास है। कोहली इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ खेलकर भी उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इसी बीच आईए जानते हैं, कि किंग के बल्ले से आज 3 बड़े रिकॉर्ड्स क्या बने?

1. विराट बने T20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले 2nd बल्लेबाज

RR के सामने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाजवाब पारी खेलने वाले विराट ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने 70 रनों की लाजवाब पारी खेली। जिसके चलते वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इस खास पारी को खेलकर उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। किंग कोहली के नाम कुल 111 बार 50+ स्कोर अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, गेल ने 110 बार ऐसा बल्ले से करके दिखाया था।

2. T20 में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बने विराट

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 42 में 70 रन बनाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिखवा लिया। वह अब एक ही क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 क्रिकेट में 3500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। ऐसा आजतक किसी बल्लेबाज ने करके नहीं दिखाया है। एम चिन्नास्वामी में उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। 105वीं पारी के दौरान किंग कोहली ने यह करनामा करके दिखाया।

3. 1st बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50+ बनाने वाले बल्लेबाज

रन मशीन किंग कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और 62 बार 50+ स्कोर अपने नाम दर्ज करवाया। 70 रनों की लाजवाब पारी के दम पर वो सबसे ज्यादा पचास से अधिक रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कोहली को 214 पारियों का सामना किया। इस पारी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 159 पारियों में 61 बार यह कारनामा किया था।