सार
Bhuvneshwar Kumar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी और भुवनेश्वर कुमार के बीच बल्ले और गेंद का लाजवाब रोमांच देखने को मिला। सीनियर और जूनियर की लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है।
Vaibhav Suryavanshi departs: आईपीएल 2025 में छक्के से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला दूसरे मैच में फ्लॉप हो गया। रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके बल्ले से केवल 16 रन निकले। यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने आए वैभव ने तेवर जरूर दिखाए और 2 छक्के भी जड़े। गौर करने वाली बात ये रही, कि उन्होंने पंगा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ लिया। 14 वर्षीय वैभव ने भुवि के ओवर में दो छक्के मार दिए। लेकिन, अंत में वो हुआ जिसकी कल्पना शायद सूर्यवंशी ने नहीं की होगी। आईए दोनों के बीच हुए रोमांचक घमासान को विस्तार से जानते हैं।
पहले बल्लेबाजी करती हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 205 रन बनाई। जवाब में 206 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तेज शुरुआत। ओपनर यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने आए। पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 8 रन दिए। पहली ही गेंद पर यशस्वी ने हवाई फायरिंग करते हुए छक्का जड़ दिया। उसके बाद तीसरे ओवर में भी आरसीबी के कप्तान ने भुवी को गेंद थमाई। उस ओवर में वैभव ने दूसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का मार दिया। स्क्वायर लेग के ऊपर से उन्होंने लाजवाब शॉट खेलकर गेंद को स्टैंड से पहुंचाया। हालांकि, उसके बाद भी भुवनेश्वर किफायती रहे और 8 रन खर्च किए।
वैभव सूर्यवंशी को भुवनेश्वर कुमार ने पढ़ाई पाठ
मैच में असली मजा तब आया, जब पारी का पांचवां ओवर भी भुवनेश्वर कुमार ही करने आए। उनके सामने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी खड़े थे। पहली गेंद तेज गेंदबाज ने 127.1 kmph की गति से लेग स्टंप पर शॉट डाली। जिसे वैभव ने लाइन के बाहर जाकर स्विंग को काटा और लाजवाब पुल और हुक करके गेंद को 67 मीटर बाउंड्री के बाहर मार दिया। जिसे देख स्विंग के राजकुमार का खून खौल गया और वो टेंशन में दिखाई दिए। उसके बाद दूसरी गेंद भुवनेश्वर ने 132.4 kmph की रफ्तार से स्विंग के साथ गुड लेंथ डाली, जिसे जगह बनाकर मारने की चक्कर में वैभव क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, आउट करने के बाद भुवी का शांत सेलिब्रेशन सब बयां कर गया, और कि वो कितने अनुभवी गेंदबाज हैं।
आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला। जहां 20 गेंदों पर लाजवाब 34 रन बनाए थे। शार्दूल ठाकुर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर करियर का आगाज किया था। 14 साल 23 दिन की उम्र में विस्फोटक बल्लेबाजी करके उन्होंने दुनिया को दिखा दिया, कि भारत का एक नया हीरा तैयार हो चुका है।