सार

SA vs NZ 2nd Semi final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। डेविड मिलर ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

 

SA vs NZ 2nd Semi final result: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुसरे सेमीफाइनल में 50 रनों से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। खिताबी भिड़ंत में अब भारत और न्यूजीलैंड का सामना 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 363 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बनाए। डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन मैच को जीता नहीं पाए। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट चटकाए।

रचिन और विलियमसन के शतक ने खड़ा किया विशाल स्कोर

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस दुसरे सेमीफाइनल पर एक नजर डालें, तो कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 50 ओवर में 6 विकेट खोकर बल्लेबाजों ने 362 रन बना दिए। रचिन रविंद्र ने 108 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, उनके अलावा केन विलियमसन ने शतक जड़ा और 102 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 49, डेरिल मिचेल 49, विल यंग 21, माइकल ब्रेसबेल 16 और टॉम लैथम ने 4 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में लुंगी नगीडी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि रबाडा 2 और वियान मल्डर ने 1 विकेट झटके।

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में जानें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

विशाल लक्ष्य का पीछा करने में असफल हो गए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

363 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बनाए। बल्लेबाजी में डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले। उनके अलावा राशी वैन डेर डुसेन ने 69, तेंबा बावूमा 56, एडम मारक्रम 31 और रियान रिकेलटेन ने 17 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान मिचेल सेंटनर ने चटकाए। उनके अलावा मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 विकेट मिला, जबकि माइकल ब्रेसबेल और रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट झटके।

Rachin Ravindra century: लाहौर में रचीन रवींद्र के बल्ले से खूंखार शतक, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर कूटा