सार
Rachin Ravindra century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने शानदार शतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है। आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी के लिए सबसे ज्यादा रन भी बना लिए हैं।
Rachin Ravindra century in Semi-final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 93 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ दिया है। यह उनके एकदिवसीय करियर का पांचवां शतक है। न्यूजीलैंड इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। जिसके बाद रचिन ने कमाल की पारी खेली है। शुरूआत से ही वो लाजवाब लय में दिखाई दे रहे थे और एक से बढ़कर एक अच्छे शॉट खेलते हुए नजर आए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने कहीं भी वो संघर्ष करते हुए नजर नहीं आए। खबर लिखे जाने तक उन्होंने रन बना लिए हैं और अभी भी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रचिन रविंद्र ने बड़े सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। इस मैच में उन्होंने 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का रहा। जिसके चलते न्यूजीलैंड को उन्होंने मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अंत में वह स्कोर को बड़ा करने के चक्कर में बड़ा शॉट खेलने गए और रिकल्टन के हाथों में सीधा कैच दे बैठे। लेकिन, तब तक उन्होंने वो कर दिया, जिसकी उम्मीद शायद ही साउथ अफ्रीका ने इस बल्लेबाज से की होगी।
ICC टूर्नामेंट में शतक जड़ने के मामले में विराट के रिकॉर्ड के करीब
न्यूजीलैंड के इस बड़े मैच विनर खिलाड़ी का बल्ला लगातार बोल रहा है। वह अब विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। विराट के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 शतक दर्ज है। जबकि रचिन ने 5 सेंचुरी लगा दी है। अब उनसे केवल 1 शतक अब दूर रह गए हैं। ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम कुल 8 शतक है।
Champions Trophy 2025: कोहली की Match-Winning पारी पर Rayudu का बड़ा बयान
शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे
इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अब उन्होंने इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया है और इसी के साथ वो एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक से अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने केवल 1 शतक लगाया है और अब रविंद्र के नाम 2 हो गए हैं।
ICC ODI Rankings: अफगान स्टार ओमरजई टॉप पर, विराट कोहली चौथे नंबर पर