सार
Champions Trophy 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। शानदार फील्डिंग और आतिशी बल्लेबाजी ने रोहित ने सबको चुप करा दिया।
Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए कई मायनों में यह खास है। चैंपियन्स ट्रॉफी के मैचों के दौरान उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठे तो इस टूर्नामेंट के बाद उन पर संन्यास लेने का भी दबाव बढ़ना शुरू हो गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे फाइनल के बाद रोहित शर्मा पर सवाल उठाने वाले शांत हो जाएं। रोहित ने जहां शानदार फिल्डिंग और अपनी बल्लेबाजी से अपनी फिटनेस पर सवाल करने वालों को करारा जवाब दे दिया है वहीं, उनको भी चुप करा दिया है जो लगातार संन्यास की बात कर रहे थे।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल की करोड़ों आंखें गवाह हैं। इस दिलचस्प और रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की है। खेल प्रेमी पहली पारी के 49वें ओवर में की गई रोहित की फिल्डिंग को कौन भूल सकता। हार्दिक पांड्या की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने एक्स्ट्रा कवर की ओर जोरदार शॉट खेला था। कैसे कप्तान रोहित शर्मा ने दाएं तरफ शानदार डाइव मारते हुए गेंद को रोका ही, एक बाउंड्री भी बचा ली। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की डाइव की फोटोज खूब शेयर की जा रही हैं। यह उनके फिटनेस की ही देन है जो वह शानदार डाइव लगाने में सफल रहे।
खूब गरजा रोहित का बल्ला
न्यूजीलैंड के 251 रनों को चेज करने के लिए उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए पिच पर धमाल मचाए हुए हैं। उनकी आतिशी बल्लेबाजी करोड़ों फैंन्स को रोमांचित कर रही। रोहित महज 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर शतक की ओर बढ़ रहे थे 76 रनों पर आउट हो गए। हालांकि, उनके बल्ले से रनों की बौछार तो हुई ही सिक्सर और चौके भी खूब आए।
फिटनेस को लेकर ट्रोल हुए थे रोहित शर्मा
दरअसल, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर तमाम बार सवाल उठे हैं। बीते दिनों कांग्रेस नेता शामा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उनके ट्वीट के बाद राजनैतिक बहस शुरू हो गई थी। हालांकि, कांग्रेस ने शामा मोहम्मद के बयान से खुद को अलग करने के साथ उनकी ट्वीट को डिलीट करवाया था। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस पर इस वजह से खूब हमला बोला था। वैसे, राजनैतिक बहस के इतर सोशल मीडिया भी इस मुद्दे पर दो हिस्सों में बंट गई थी। परंतु, फाइनल में रोहित के प्रदर्शन के बाद अब शायद फिटनेस पर बहस बंद हो।
रोहित शर्मा ने 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और दो एशिया कप (Asia Cup) जीते हैं। आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार चैंपियन बनाया है।