सार
कांग्रेस प्रवक्ता शामा मोहम्मद (Shama Mohamed) के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर दिए गए बयान से विवाद गहराया। जहां कांग्रेस ने उनसे पोस्ट डिलीट करवाई, वहीं TMC सांसद सौगत राय ने उनके बयान का समर्थन किया।
Shama Mohamed controversial remark: कांग्रेस प्रवक्ता शामा मोहम्मद (Shama Mohamed) का टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर किए गए कमेंट ने राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है। हालांकि, बीजेपी के हमलावर होने के बाद कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता के बयान से खुद को अलग कर लिया, साथ ही कमेंट को सोशल मीडिया से डिलीट भी करवा दिया। लेकिन कांग्रेस ने भले ही उस बयान से किनारा कर लिया हो, टीएमसी (TMC) सांसद सौगत राय (Sougata Roy) ने उनकी बात को सही ठहराया है।
शामा मोहम्मद को मिला सौगत राय का साथ
टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा: शामा मोहम्मद ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने एक शतक जरूर लगाया लेकिन बाकी मौकों पर 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं लेकिन कप्तान का योगदान नहीं रहता।
शामा मोहम्मद के बयान से कांग्रेस ने क्यों किया किनारा?
शामा मोहम्मद ने हाल ही में एक पोस्ट में रोहित शर्मा को लेकर लिखा था कि वह एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और निश्चित रूप से, भारत का अब तक का सबसे कमजोर कप्तान हैं। उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया और बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया।
मामला बढ़ता देख कांग्रेस ने उनसे ट्वीट डिलीट करवाया और स्पष्टीकरण जारी किया। कांग्रेस प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं, पार्टी की आधिकारिक राय नहीं। हमने उनसे पोस्ट डिलीट करने को कहा है और आगे सावधानी बरतने की सलाह दी है। कांग्रेस खेल हस्तियों का सम्मान करती है और उनके योगदान को महत्व देती है।
बीजेपी ने शामा मोहम्मद के बयान पर क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से भी दिक्कत होने लगी है। क्या वे अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को क्रिकेट में भी भेजने की योजना बना रहे हैं?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कैसा है रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा ने 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और दो एशिया कप (Asia Cup) जीते हैं। आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार चैंपियन बनाया है।
यह भी पढ़ें:
Shama Mohamed Family: कौन हैं शमा मोहम्मद के पति, जानें परिवार में कौन-कौन