सार
Rishabh Pant IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन नहीं चला है। 10 पारियों में 6 बार सिंगल डिजिट स्कोर में वो आउट हुए हैं। ऐसे में फैंस उसने काफी नाराज नजर आ रहे हैं। टीम की स्थिति भी खराब हो चुकी है।
Rishabh Pant trolled: ऋषभ पंत के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। सीजन की शुरुआत होने से पहले तक पंत के ऊपर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। जब उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदकर आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया, उस समय लोगों के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा था, कि पंत कैसा योगदान देंगे। LSG ने ऋषभ को अपना कप्तान भी बना दिया। लेकिन, जब IPL 2025 का महाकुंभ शुरू हुआ, तो उनके प्रदर्शन देख फैंस दांतों तले उंगलियां चबाने लगे। डक से शुरू हुआ पंत का सफर अभी तक कुछ खास नहीं रहा।
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत जब इस सीजन 10वीं बार बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते प्लेऑफ की राह भी कठिन हो गई। अब ऐसे में पंत सभी के निशाने पर आ गए हैं। उनकी कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक की रणनीति लोगों के समझ से बाहर जा रहा है। पंजाब के सामने 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत से लखनऊ को कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बदले में बल्ला हवा में एक साइड उड़ गया और गेंद दूसरे साइड फील्डर के पास जाती है और इस तरह वो आउट हो जाते हैं।
कुछ ऐसा रहा है पंत का इस सीजन हाल
ऋषभ पंत ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में केवल 128 रन बनाए हैं, जिसमें 63 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही आए थे। उसके लिए भी उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया था। उस मैच में भी LSG को हार का सामना करना पड़ा। 6 इनिंग्स में वो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। 2 बार डक का शिकार भी होना पड़ा। अब इस स्थिति में फैंस उनसे काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आईए कुछ फनी मीम्स पर नजर डालते हैं।
IPL 2025 में पंत की टीम LSG का हाल
IPL 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो अब तक 11 मैचों में 5 जीत मिली है। वहीं, 6 में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में LSG 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। हालांकि, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। लेकिन, उसके लिए बचे हु 3 मुकाबले हर हाल में जितना ही होगा। टीम यदि 16 अंकों तक पहुंचने में कामयाब होती है, तो टॉप 4 में रहने के चांसेज काफी ज्यादा रहेंगे।