Rishabh Pant trolled on Social Media: लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीजन पहली बार LSG अपने घर पर खेलने उतरी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब हुई। पहले पावरप्ले में तीन बड़े बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट गए, जिसमें कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। पहले मिचेल मार्श बिना खाता खोले वापस लौटे, उसके बाद एडम मारक्रम कुछ शॉट लगाए। लेकिन वो ज्यादा देर नहीं चले और 28 बनाकर आउट हुए। फिर 27 करोड़ रुपए वाले कप्तान पंत 2 रन बनाकर बाहर की ओर लौट आए। ऐसे में अब फैंस का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। लगातार 3 मैचों में फेल होने के बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो चुकी है।

IPL 2025 में पंत के फ्लॉप होने पर फैंस ले रहे हैं मजे

दरअसल, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए लखनऊ को बुलाया। जवाब में पहले ही ओवर में मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद चौथे ओवर में एडम मारक्रम ने अपना विकेट गंवाया। वहीं, पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने शॉट गेंद को फाइन लेग की दिशा में मारने का प्रयास किया, लेकिन वो बॉल सीधे यूजी चहल के हाथों में चली गई और इस तरह से ऋषभ की पारी का अंत हो गया। पंत 3 अभी तक 3 मुकाबले खेल चुके हैं और उनका स्कोर 0, 15 और 2 रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके नाम की मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। आईए उनपर एक नजर डालते हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

27 करोड़ वाले ऋषभ पंत से फैंस को काफी थी उम्मीद

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और कप्तान हैं। उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनके लिए बड़ी बोली लगी थी। ऐसे में इस खिलाड़ी से सभी को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लोग करोड़पति विकेटकीपर/बल्लेबाज से मैदान पर बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे। ऋषभ बल्ले से धमाका करने के लिए जाने जाते हैं। उनका बल्ले से चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलते हैं। लेकिन, शुरुआती 3 मैचों में वो यह करने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। कप्तानी के दौरान भी उनके अंदर कुछ कमी नजर आई है। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक स्टंप छोड़ा था, जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, क्योंकि वो आखिरी विकेट थी।