Rishabh Pant Golden Duck: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शंखनाद जबरदस्त अंदाज में हुआ है। शुरुआती 3 मुकाबले काफी रोमांचक और फैंस के उत्साह के साथ देखने को मिले हैं। वहीं, चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टक्कर विशाखापत्तनम में हो रही है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने बल्ले से मैदान पर तबाही मचा दी। चारों तरफ उनके बल्ले से छक्के और चौकों की गूंज निकल रही थी। उन्होंने फैंस को काफी झूमने का मौका दिया। लेकिन, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने लोगों को निराश कर दिया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

पैंट के गोल्डन डक होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

दरअसल, IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और कप्तान ऋषभ पंत से फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। लोगों को लग रहा था, कि वो आते ही बल्ले से धूम मचाएंगे। लेकिन, वो कुलदीप यादव की गेंद पर गच्चा खा गए और 0 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। उनके आने से पहले पूरन और मार्श ने तबाही मचा रखी थी। जैसे ही पंत आउट हुए लोगों का दिल टूट गया और लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। X पर लोगों ने मीम्स बनाकर पंत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में बिके थे ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने बड़ी बोली लगाते हुए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाद में केएल राहुल के टीम से जाने के बाद पंत को कप्तान भी बनाया गया। चारों तरफ पंत का नाम जोर शोर से गूंज उठा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने से पहले इनकी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर मीडिया में जमकर चर्चे हो रहे थे। लेकिन, कुलदीप की गेंद पर गोल्डन डक होते ही सारी उम्मीदों के ऊपर पानी फेर दिया है।

मार्श और पूरन ने बल्ले से दिल्ली के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। निकोलस पूरन ने बल्ले से तांडव मचाया और 30 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के मारे। उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की दम से 72 रन लगाए। वहीं, अंत में डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए। वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए, जबकि मोहित शर्मा 2, विपराज निगम और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।