सार
Tim David Swimming Video: आईपीएल 2025 कल यानी 17 मई से रिस्टार्ट होने जा रहा है। RCB और KKR के बीच 59वां मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जमकर मस्ती की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Tim David Swimming in Chinnaswamy: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते स्थगित हुआ आईपीएल अब दोबारा से शुरू होने जा रहा है। कल यानी 17 मई से इस फटाफट क्रिकेट का आनंद फैंस एक बार फिर ले सकेंगे। सीजन का 59वां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस कांटेदार टक्कर के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं। सभी अभ्यास करने में भी जुट गए हैं। लेकिन, मैच से एक दिन पहले वहां बरसात हुई है। इस बारिश में भी आरसीबी का धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड ने अवसर ढूंढ लिया और मस्ती करने में लग गए। उनका मौज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को डेविड ने बनाया स्विमिंग पूल
दरअसल, बेंगलुरु में हुई भारी बारिश के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरह से पानी से भर गया। इस मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी टिम डेविड ने तैराकी करनी शुरू कर दी। बारिश के बाद यह खिलाड़ी जमकर मौज मस्ती करते हुए नजर आने लगा। आप विडियो के माध्यम से देख सकते हैं, कि कैसे डेविड फूल एंजॉय कर रहे हैं। वो मैदान पर स्विमिंग करने के बाद दोबारा ड्रेसिंग रूम में जाते हैं। उन्हें देख अंदर मौजूद सभी प्लेयर्स हंसने लगते हैं। साथ ही, उनका जोरदार तालियों के साथ स्वागत भी किया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग उनके इस अनोखे मस्ती को खूब पसंद कर रहे हैं।
इस सीजन टिम डेविड ने बल्ले से मचाई धूम
IPL 2025 में RCB के लिए टिम डेविड ने कई मैचों में मैच विनिंग प्रदर्शन करके दिखाया है। फ्रेंचाइजी ने इस धमाकेदार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए देकर मुंबई इंडियंस से खरीदा था। ऐसे में उन्होंने अपने कीमत से ज्यादा प्रदर्शन कर चुके हैं अभी और प्लेऑफ में इस मैच विनर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद टीम को होगी। डेविड के आंकड़े पर नजर डालें, उन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए 186 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 193.75 का रहा है। वो अंत के ओवरों में धुआंधार फिनिश अपनी टीम को दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने कमाल की पारी भी खेली थी और टीम को बड़ी हार झेलने से बचाया था। हार के बाद भी डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
RCB ने IPL 2025 में किया है धमाकेदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गाड़ी इस समय राजधानी एक्सप्रेस की तरह भाग रही है। बिना किसी रुकावट के टीम लगातार दमदार प्रदर्शन करने में लगी हुई है। हर मैच में कोई न कोई बड़ा मैच विनर निकलकर सामने आया है। चाहे विराट कोहली हों, फिल सॉल्ट, देवदत्त पड्डिकल, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रोमारियो शेपर्ड सभी अलग-अलग मुकाबले में हीरो रहे हैं। यही कारण है कि टीम 11 में से 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।