सार
मुंबई: क्रिकेट की दुनिया एक बार फिर आईपीएल के रंग में रंगने को तैयार है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रुके आईपीएल मैच कल से दोबारा शुरू हो रहे हैं। फाइनल समेत बाकी बचे सत्रह मैच छह अलग-अलग जगहों पर खेले जाएँगे। कल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से ये रोमांचक सफर फिर शुरू होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सोलह पॉइंट्स के साथ बैंगलोर दूसरे और 11 पॉइंट्स के साथ कोलकाता छठे नंबर पर है। बैंगलोर को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ़ एक जीत की ज़रूरत है।
बैंगलोर की कोशिश रहेगी कि वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने कोलकाता को हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम बने। कोलकाता अगर बैंगलोर के साथ-साथ अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को भी हरा देती है, तब भी उसे प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए दूसरे टीमों के मैच के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए 18 पॉइंट्स की ज़रूरत होती है। गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स वो टीमें हैं जिनके प्लेऑफ़ में पहुँचने के आसार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद वो टीमें हैं जो प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बैंगलोर के अलावा जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद बाकी मैचों की मेज़बानी करेंगे। इस महीने की 18 और 25 तारीख को दो-दो मैच खेले जाएँगे।
बीच में ही रुक गया दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच 24 तारीख को जयपुर में दोबारा खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को, दूसरा क्वालीफायर 1 जून को और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। फाइनल समेत बाकी नॉकआउट मैचों के स्थानों का ऐलान बाद में किया जाएगा। पहले जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था।