सार
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन दोबारा से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अब प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प होने वाली है। RCB की टीम में 2 बड़े मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है।
RCB Playoff Scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते स्थगित हुआ आईपीएल अब दोबारा शुरू होने जा रहा है। 17 मई से इस फटाफट क्रिकेट का आनंद फैंस लेने वाले हैं, वहीं 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए सभी 10 टीमों के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इस सीजन को जब रोका गया था, उस समय पेल प्लेऑफ में जाने की रेस काफी दिलचस्प हो गई थी। उसी के साथ टीमें दोबारा से रिस्टार्ट करना चाहेंगी। 3 टीमें इस रेस से बाहर हो चुकी हैं, जिसमें CSK, RR और SRH है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। टीम के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेल रहे हैं। उसी का नतीजा है कि प्वाइंट्स टेबल में RCB दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। टीम ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 मे जीत और 3 में हार मिली है। रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम के इस समय 16 प्वाइंट्स हैं। उसके बावजूद भी प्लेऑफ का क्वालिफिकेशन पक्का नहीं हुआ है। उससे पहले टीम को 2 बड़े झटके लगने वाले थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं है और 2 बड़े मैच विनर की एंट्री हो चुकी है।
1. रोमारियो शेपर्ड
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोमारियो शेपर्ड को लेकर यह बात चल रही थी, कि वो RCB को बीच आईपीएल में छोड़कर अपने देश चले गए हैं। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है। वो अपने निजी कारण के चलते घर गए थे, जो अब वापस आ चुके हैं। उन्होंने टीम को बचे हुए मैचों के लिए ज्वॉइन भी कर लिया है। शेपर्ड ने चेन्नई के खिलाफ 14 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी।
2. फिल साल्ट
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट के आने पर भी काफी ज्यादा सस्पेंस बना हुआ था, हो अब खत्म हो गया है। साल्ट अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ वापस आईपीएल 2025 के लिए जुड़ गए हैं। ऐसे में टीम के लिए प्लेऑफ से पहले यह एक राहत वाली खबर है। साल्ट ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने लाजवाब शुरुआत दी है।